Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

HP Disaster: पहले पुल, अब हेलीपैड बनाने के लिए ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा, कोई कुदाली से, कोई तोड़ रहा पत्थर

 HP Disaster: पहले पुल, अब हेलीपैड बनाने के लिए ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा, कोई कुदाली से, कोई तोड़ रहा पत्थर मलाणावासियों ने एकजुटता का संद...

 HP Disaster: पहले पुल, अब हेलीपैड बनाने के लिए ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा, कोई कुदाली से, कोई तोड़ रहा पत्थर




मलाणावासियों ने एकजुटता का संदेश देते हुए मलाणा के उफनते नाला पर एक लकड़ी का पुल तैयार कर दिया। अब ग्रामीणों ने हेलीपैड बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। 

किसी भी मुश्किल वक्त में चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान कैसे निकाला जाता है, इसे दुर्गम कहे जाने वाले मलाणावासियों सीखना चाहिए। एक सप्ताह पहले आई आपदा ने मलाणा को देश दुनिया से काटकर रख दिया है। गांव के लिए सड़क, बिजली, पानी की आपूर्ति ठप है। इसके बावजूद मलाणा के लोगों का हौसला नहीं टूटा।



दो दिन पहले ग्रामीणों ने एकजुटता का संदेश देते हुए मलाणा के उफनते नाला पर एक लकड़ी का पुल तैयार कर दिया। अब ग्रामीणों ने हेलीपैड बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को काफी अधिक संख्या में ग्रामीण हेलीपैड के लिए जगह समतल करने में जुट रहे। किसी ने कुदाली, फावड़ के साथ तो किसी ने पत्थर तोड़कर अपना सहयोग दिया। मलाणा में हो रही बारिश के बीच ग्रामीण हेलीपैड के लिए जगह समतल करने में जुटे रहे। प्राइमरी स्कूल मलाणा के साथ ग्रामीणों ने एक जगह का चयन किया है। पहले इस जगह की पैमाइश की गई इसके बाद ग्रामीण इस पर हेलीपैड बना रहे हैं।

No comments