Kangra News: सिद्धार्थ के माता-पिता ने दिए डीएनए सैंपल गगल (कांगड़ा)। रामपुर के समेज हाइड्रो ग्रीन प्रोजेक्ट में कार्यरत कांगड़ा विधानसभा क...
Kangra News: सिद्धार्थ के माता-पिता ने दिए डीएनए सैंपल
गगल (कांगड़ा)। रामपुर के समेज हाइड्रो ग्रीन प्रोजेक्ट में कार्यरत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के नंदरूल गांव के सिद्धार्थ खेरा का सात दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। 31 जुलाई रात को आई बाढ़ के बाद सिद्धार्थ का संपर्क घर वालों से नहीं हुआ है। सिद्धार्थ अपने घर में इकलौता ही नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। उसके पिता दिहाड़ीदार है और एक भाई छोटा है।
सिद्धार्थ पिछले चार वर्षों से हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत है। वहीं, सिद्धार्थ के छोटे भाई सौरभ ने बताया उनके पिता अपना डीएनए देने रामपुर गए थे, जो कि वापस आग गए हैं। इसकी रिपोर्ट कुछ दिन बाद आएगी। उन्होंने बताया कि उनकी माता का भी डीएनए कांगड़ा अस्पताल में दिया गया है। सौरभ ने बताया कि उनके पिता को वहां पर जो भी पार्थिव देह दिखाई गईं उनमें से सबके चेहरे बिगड़ चुके हैं। सिद्धार्थ के मिलने की अफवाहें फैलाई जा रहीं। अभी तक सिद्धार्थ का कोई सुराग नहीं लगने से परिजन और गांव वाले चिंतित हैं।
No comments