Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कप्तान हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का नेतृत्व साबित कर रहा अपनी दक्षता।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * सख्त चैकिंग और संदिग्ध पर तीखी नजर ने दिखाया अपना असर। * परिजन से नाराज बच्च...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* सख्त चैकिंग और संदिग्ध पर तीखी नजर ने दिखाया अपना असर।
* परिजन से नाराज बच्चे से लाखों की नगदी और गहने बरामद।
* नाराज बालक ने में समेट लिए थे घर में रखे आभूषण और कैश।
* संदिग्धता दिखने पर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हुआ खुलासा।
* बड़ा नुकसान देख घबराए परिजन के लिए हरिद्वार पुलिस लायी खुशी के पल।
कल रात दिनांक 21.09.2024 को कोतवाली लक्सर से रात्री में नियुक्त फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गई तो एक साइकिल सवार नाबलिक बालक सुल्तानपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। संदिग्धता दिखने पर टीम ने बालक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि बालक घर से नाराज होकर बिना बताए निकला है और उसके पास मकान बनाने व बहन की शादी के लिए पिता और चाचा द्वारा घर पर रखे गहने और नकदी भी है।
पीठू बैग की तलाशी लेने पर टीम को ₹7,15,000/- (सात लाख पन्द्रह हजार रुपये) नगदी, दो सोने की अंगूठी एक जोडी कान की बालियां, 05 नोज पिन, 4 जोडी चांदी के बिछुए, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

बालक के घर पर सम्पर्क कर उसके पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर निवासी कनखल को थाने पर बुलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पूरा परिवार बेटे को तलाश रहा था।

बालक को नकदी, आभूषणों, साइिकल आदि सहित सकुशल परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। पूरे प्रकरण में अपनी काबिलियत और इमानदारी दिखाने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। पुलिस सतर्क नही होती तो बालक के साथ कोई भी गम्भीर घटना घटित हो सकती थी।

No comments