Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

यूरिया से डीजल एग्जास्ट उरिया फ्यूलड बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री क्या हुआ भंडाफोड़ *कंधई थाने के इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित मय हमराही को मिली बड़ी डीजल एग्जास्ट फ्यूल यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री किया भंडाफोड़, टाटा और गल्फ कंपनी के लोबो लगे 15 ली. की बाल्टी, घोल बनाने का यंत्र,समेत बना हुआ लिक्विड मॉल किया बरामद*

नकली यूरिया बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ प्रतापगढ़ 22 सितम्बर 2024 मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत...

नकली यूरिया बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़


प्रतापगढ़ 22 सितम्बर 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


कंधई एस ओ अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता*


*कंधई/प्रतापगढ़*

कंधई एस ओ अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कंधई पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नकली यूरिया बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।जिसका इस्तेमाल बीएस सिक्स गाड़ियों में डालने के रूप में किया जाता था उपयोग।

 नकली घोल बनाकर ब्रांडेड डिब्बों TATA और GULF जैसी नामवर कंपनियों के लोगो लगाकर मार्केट में की जाती थी बिक्री।


मामले में कंधई पुलिस इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित मय पुलिस टीम ने तीन लोगों के साथ जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल था के साथ बरामद किया भारी भरकम सामान।


जिसमें टाटा और गल्फ कंपनी के लोगों लगे 15 ली. की बाल्टी घोल बनाने का यंत्र,समेत बना हुआ लिक्विड मॉल भी है शामिल,मौके से पकड़े गए।

 गलत माल बेचकर कमाते थे लाखों रुपए।

पुलिस ने कई दिनो की जांच के बाद की कार्रवाई।

पूरा मामला कंधई थाने के इटवा बाजार के पास का।जहां एक घर में चलती थी यह अवैध फैक्ट्री।

No comments