Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल कैंट रोड द्वारा गुरू नानक आश्रम बुधयाना गाव में ओर संतोखपुरा में 111 जरूरतमंद विधवाओं को बांटा गया राशन।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : * हमसफर यूथ क्लब द्वारा विधवाओं को चुन बहता दरिया चर्च में किया समागम।  संतोखपुरा जा...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* हमसफर यूथ क्लब द्वारा विधवाओं को चुन बहता दरिया चर्च में किया समागम। 
संतोखपुरा जालंधर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल कैंट रोड द्वारा बहता दरिया चर्च संतोखपुरा में 111 विधवाओं को राशन बांटा गया। 
सिस्टर अर्चना स्कूल प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल सिस्टर नम्रथा द्वारा बताया गया कि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रबंधकों के सहयोग से हर वर्ष गरीब जरूरतमंद व बेसहारा परिवारों को कपड़ा राशन कंबल रजाई किताबें स्कूल यूनिफॉर्म जूते व घरेलू जरूरतमंद सामग्री बांट दिवाली का त्योहार मनाया जाता रहा। 
इसी तरह इस बार बहता दरिया चर्च संतोखपुरा में 111 विधवाओं के परिवारों को राशन बांटा गया जिनका चुनाव हमसफर यूथ क्लब द्वारा किया गया। बहता दरिया चर्च के पास्टर गंगा मोहन लाल व हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया के सहयोग से बहता दरिया चर्च संतोखपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिनेश ढल पीएसआईईसी (PSIEC ) पंजाब सरकार व आप नेता अमित ढल सतविंदर मदारा चेयरमैन एकता फाऊंडेशन बतौर मुख मेहमान पहुंचे जिन्होंने सोशल एक्टिविस्ट रोहित भाटिया व के इस महान कार्य को प्रोसहित किया। 
इस मौके सिस्टर उदया सिस्टर लियोना अध्यापिका रीवया पूरी राशि कविता दत्ता रेखा कश्यप स्कूल सोशल सर्विस यूनिट के अधियार्थी जपनीत पलक सहज सानवी अंजलि तनीषा पार्थवी आरुषि मुस्कान सानिया भावया अंशिका मुदिता जानवी जश्न तेजस्विलीन कृशा सामियरा हर्षिता सैइना सारा स्पर्श आराध्या रहमत कंचन अनाया एच वाई सी अध्यक्ष रोहित भाटिया, पूनम भाटिया, कमल, करनेल संतोखपुरी, प्रिया, रोहित कुमार, सिमरन, सोहिंगनी भाटिया, कुलतार भाटिया, एरिक, राजदीप कौर, दिव्या बसरा, हरमेश बसरा आशू व अन्य उपस्थित थे।

No comments