Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दीपोत्सव पर्व पर हमारा समाज, हमारी संस्कृति एवं सभ्यता वास्तविक उजाले में हो रोशन - रावल किशन सिंह जसोल

धन तेरस पर्व पर श्री माजीसाधाम मंदिर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल अपनी धर्मपत्नी संग की भगवान धन्वंतरि एवं कुबेर...

धन तेरस पर्व पर श्री माजीसाधाम मंदिर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल अपनी धर्मपत्नी संग की भगवान धन्वंतरि एवं कुबेर देवता की पूजा अर्चना, दीपोत्सव पर्व के आगाज के साथ की भव्य आतिशबाजी
जसोल (बालोतरा):ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) लाखों श्रद्धालुओं एवं जन जन की आस्था का केंद्र जसोल धाम पर दीपोत्सव पर्व की धूम नजर आ रही है। सांयकाल आरती के बाद मंदिर प्रांगण दीप मालाओं से सुसज्जित नजर आ रहा है।
माँ माजीसा के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों के जीवन मे उजाला व नई रोशनी की मंगल कामना के साथ धनतेरस पर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल द्वारा अपनी धर्मपत्नी सहित भगवान धन्वंतरि एवं कुबेर देवता की पूजा अर्चना कर दीपोत्सव के आगाज के साथ भव्य आतिशबाजी की गई। संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने बताया कि दीपावली श्रद्धालुओं के लिए खुशहाली व सम्पन्नता लेकर आए। यह जन-जन के मन की उल्लास का पर्व दीपावली के इस महाप्रकाश पर्व में भीतर-बाहर सभी जगह से अंधकार और अज्ञान को मिटाने के लिए हम सब आगे आएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली अशांति व शांति, बुराई पर अच्छाई ओर अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक त्यौहार है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने पर खुशी का त्यौहार है। हमें बड़े उत्साह व हर्षोल्लास, प्रसन्नता के साथ परम्परागत रूप से मनाना है। हमारा समाज, हमारी संस्कृति और सभ्यता वास्तविक उजाले में रोशन हो सके और वैर, द्वेष के बजाय प्रेम की रोशनी धरा पर फैल जाए उसी को लेकर कामना करें। उन्होंने बताया कि जसोल धाम में श्रद्धालुओं के लिए एयर कंडीशनर एवं बिना एयर कंडीशनर कमरे हैं। तथा एयर कंडीशनर डोरमेट्रीज भी है। जंहा दर्शनों को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में बड़े हॉल्स है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं को एक साथ रुकने की व्यवस्था है। पैदल संघ के माध्यम से पहुंचने वाले श्रद्धालु इसका लाभ ले रहे हैं। धाम में सामाजिक समरसता का प्रतीक बनी भोजनशाला है, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रतिदिन मां के प्रसाद का लाभ मिल रहा हैं। मन्दिर परिसर में बने सभी भवनों में दिव्यांगों व विकलांगों के लिए रैम्प एक्सेस की सुविधा की गई जिससे उनको कोई परेशानी न हो। उसके साथ ही धाम में श्रद्धालुओं के लिए अनेकों जगहों पर शीतल पेयजल की सुविधा की गई है। जंहा उन्हें स्वस्थ व शुद्ध पेयजल मिल सके। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है जंहा आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंधन किया जा रहा हैं।

No comments