Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी में बस कंडक्टर बने ट्रैफिक पुलिस,कब मिलेगी ट्रैफिक जाम से निज़ात?

 डी.पी.रावत। आनी,7 अक्तूबर। ज़िला कुल्लू के पिछड़े विकास खण्ड आनी के अधीन आनी कस्बे में पिछले कई सालों से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही...


 डी.पी.रावत।

आनी,7 अक्तूबर।

ज़िला कुल्लू के पिछड़े विकास खण्ड आनी के अधीन आनी कस्बे में पिछले कई सालों से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। आए दिन ओल्ड बस स्टैण्ड से लेकर खोबड़ा पुल,किरण बाज़ार तक दिन में कभी भी ट्रैफिक जाम लगना आम बात है।

परन्तु सुबह सुबह नौ से दस बजे के मध्य ख़ास कर प्राइम टाइम में जब स्कूल - कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों,ऑफिस जाने वाले कर्मचारीगण और आम जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से लगभग हर रोज़ दो चार होना पड़ता है।

आज सुबह करीब दस बजे आनी बाज़ार के खोबड़ा से लेकर ओल्ड बस स्टैण्ड तक जाम लगा था। पुलिस विभाग की ओर से एक मात्र गृह रक्षक ओल्ड बस स्टैण्ड पर तैनात था। जो अकेला ट्रैफिक कंट्रोल करने में असहाय प्रतीत हो रहा था।

एचडीएफसी बैंक एटीएम के सामने सड़क पर एचआरटीसी बस कंडक्टर को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा।

पुलिस विभाग को चाहिए कि कम से कम एक एक पुलिस जवान या गृह रक्षक ओल्ड बस स्टैण्ड,एचडीएफसी बैंक एटीएम, खोबड़ा और किरण बाज़ार में प्राइम टाइम में तैनात करे ताकि आम जनता को जाम से कुछ राहत मिल सके।

अब बात स्थाई समाधान की.....

जब तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 को छांवटी से आगे आनी की ओर डबल लेन नहीं बन जाता तब तक इसका स्थाई समाधान असंभव सा लगता है।

सनद रहे कि चुनावों के वक्त सभी दलों के छोटे बड़े सभी नेता एनएच 305 को डबल लेन जल्द निर्माण के वादे करते हुए थकते नहीं और आम जनता भी घोर निद्रा में लीन रहती है।

आनी का दुर्भाग्य यही है कि राजनैतिक रैली,धार्मिक आयोजन और देव यात्राओं के लिए गांव से महिलाएं,युवा,पुरुष और बुज़ुर्ग भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं; हां, एक बात ज़रूर है जब बात आती जनता के अपने हितों की चाहे बिजली,पानी,महंगाई, बेरोज़गारी,नहर,सड़क,स्कूल- अस्पताल में स्टाफ की कमी, तब जनता को सांप सूंघ जाता है।

No comments