Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बालोतरा रीको कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्यवाही, रिश्वतखोर जेईएन को किया रंगे हाथों गिरफ्तार, सर्च कार्यवाही जारी

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा रीको कार्यालय में जालोर एसीबी टीम की बड़ी कार्यवाही, ठेकेदार से 40 ...

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा रीको कार्यालय में जालोर एसीबी टीम की बड़ी कार्यवाही, ठेकेदार से 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रीको सहायक स्थल अभियंता जेईएन मुल्तानाराम 40 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 
जालोर एसीबी टीम कीबालोतरा रीको कार्यालय में आज जालोर एसीबी टीम  की बड़ी कार्रवाई, रीको का जूनियर इंजीनियर (जेईएन) सहायक स्थल अभियंता 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। रीको कार्यालय में जेईएन द्वारा ठेकेदार के बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में एसीबी टीम द्वारा जेईएन के घर व ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। जेईएन से एसीबी टीम की पूछताछ भी जारी है। जालोर एसीबी टीम द्वारा एएसपी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में की कार्यवाही के बाद बालोतरा रीको ऑफिस में हड़कंप मच गया, जालोर एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के अनुसार परिवादी ठेकेदार ने एसीबी में रीको जेईएन के विरूद्ध दर्ज करवाई शिकायत में बताया गया कि रीको एरिया में कार्य करने के बाद रीको जेईएन (सहायक स्थल अभियंता) मुल्तानाराम द्वारा बिल पास करवाने की एवज में उससे रुपयों की मांग की जा रही है। सहायक स्थल अभियंता के पास एईएन का भी अतिरिक्त चार्ज है। एसीबी टीम द्वारा परिवादी ठेकेदार की शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आज सोमवार को एसीबी टीम द्वारा परिवादी को 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि देकर आरोपी जेईएन के ऑफिस में भेजा गया जहां ठेकेदार से रिश्वत राशि लेने के बाद एसीबी टीम द्वारा रिश्वत राशि के साथ जेईएन को दबोच कर रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसीबी टीम द्वारा गिरफ्तार रिश्वतखोर जेईएन के घर व ठिकानों पर भी कार्यवाही की जा रही है।

No comments