Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लोक नर्तक ज्योति सुमन ने मिनी दशहरा धार में मचाया धमाल।

  आनी,6 अक्तूबर। डी. पी.रावत। ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र में विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत देऊठी के धार गांव में हर साल आयोजित ह...


 आनी,6 अक्तूबर।

डी. पी.रावत।
ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र में विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत देऊठी के धार गांव में हर साल आयोजित होने वाले मिनी दशहरा में लोक नर्तक ज्योति सुमन ने अपनी लोक नृत्य की कला बाज़ी का जलवा बिखेरा।
लोक नर्तक ज्योति सुमन 43 वर्षीय  जोह गांव निवासी पेशे से बागवान हैं। इसके साथ वे समाजसेवा में भी समय समय पर हाथ बंटाते रहते हैं। वर्तमान सत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौह को गोद लिया है।
मौजूदा समय में इनकी अर्धांगिनी सुषमा देवी ग्राम पंचायत देउठी की प्रधान हैं।
सुमन ने अभी तक ज़िला स्तरीय आनी मेला, ज़िला स्तरीय बंजार मेले में अपनी नृत्य कला की धमेकेदार प्रस्तुति दे चुके हैं।
Tikam Kashyap Production द्वारा ज़ारी वीडियो एलबम "शिव रात्रि जती 2024" में  जबरदस्त नृत्य का अभिनय किया है।
बचपन से उन्हें लोक नृत्य और लोक गायन में विशेष रुचि रही है।

No comments