Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया - मिशन शक्ति अभियान

जिले पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह निर्देशन में 🪶 प्रतापगढ़ 08 अक्टूबर 2024 मयंक शेखर मिश्रा ज...

जिले पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह निर्देशन में 🪶


प्रतापगढ़ 08 अक्टूबर 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश



उन्होंने कहा कि बेटियों के सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन कठोर कदम उठा रहा है जरूरत पड़ने पर तत्काल इन नंबरों 190,181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 

 1076 आपातकालीन सेवा 112, 198पर फोन करके पुलिस की सहायता ले सकते हैं बेटियां एवं महिलाएं
एंण्टीरोमियो प्रभारी लेडी सिंघम प्रीति कटियार अपनी पुलिस टीम के साथ सुबह होते ही मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर मान चलो पर एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षा हेतु निगरानी करती नजर आती है लेडी सिंघम एवं उनकी पुलिस



शासन एवं प्रशासन के मनसा को लगातार साकार कर रही है प्रतापगढ़ की एंण्टी रोमियो पुलिस विभाग


उसके बाद मिशन फेज 5 को आगे बढ़ाने हेतु सरकार की मंशा को साकार करने हेतु एवं मिशन शक्ति अभियान में एंण्टीरोमियो प्रभारी पहुंची ब्राह्मी बालिका इंटर कॉलेज लीलापुर 


कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित जागरूक करती हुई नजर आई लेडी सिंघम प्रीति कटियार 


एंबुलेंस सेवा 108 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 उसके बाद सिंघम पहुंची थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत आजाद नारायण इंटर कॉलेज 


लगभग 500 महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए उनको जागरूक किया गया


 महिला हेल्पलाइन नंबर से संबंधित पंपलेट देकर महिलाओं को एवं बेटियों को जागरूक किया गया 


जिले पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशासन के 


मनसा को लगातार साकार करती हुई नजर आ रही है प्रतापगढ़ की लेडी सिंघम एंण्टी रोमियो प्रभारी प्रीति कटियार


एंण्टीरोमियो प्रभारी के जागरूकता अभियान से महिलाओं में एवं बेटियों में सुरक्षा को लेकर पुलिस के प्रति भरोसा देखने को मिल रहा है 


वहीं दूसरी ओर जिले के टपोरी एवं मनचले पुलिस टीम को देखकर इधर-उधर भागते नजर आए। 

No comments