Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्रियंका की प्रचण्ड जीत पर कांग्रेस गदगद और मोदी बने महँगाई बम्ब:- एन के पण्डित।

 कहा की प्रियंका गाँधी वाड्रा की प्रचंड जीत पर कांग्रेस पार्टी गदगद है । कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने मण्डी में मीडिया से बातचीत करते हुए क...


 कहा की प्रियंका गाँधी वाड्रा की प्रचंड जीत पर कांग्रेस पार्टी गदगद है ।

कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने मण्डी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रियंका गाँधी को अपनी शानदार जीत हासिल करने पर और झारखण्ड में इंडिया गठबंधन कि सरकार बनने पर शुभ कामनाये देते हुए अपने बधाई संदेश देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले प्रियंका गाँधी वाड्रा को ही उतारा जाये प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने में केवल प्रियंका गाँधी वाड्रा ही सक्षम हो गयी है उन्होंने प्रियंका गाँधी वाड्रा को 4 लाख वोट से अधिक वोट की जीत फिर बधाई और शुभ कामनायें दी है !

कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार ब्रांड फायर नेता एन के पंड़ित ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को महँगाई बम की संज्ञा दी है ! उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी महँगाई रोकने में बुरी तरह बिफल साबित हुए है ! एन के पंड़ित ने महँगाई पर कांग्रेस - बीजेपी की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस कि सरकार में रसोई गैस सिलिंडर 400 में मिल जाता था अब बीजेपी सरकार में वहीं रसोई गैस सिलिंडर लेने के लिए 1100 रूपये खर्च करके जेब ढीली करनी पड़ती है पेट्रोल -डीज़ल कांग्रेस के राज में 50 से 60 रूपये लीटर था अब वहीं पेट्रोल डीज़ल 100 रूपये से ऊपर लेना पड़ रहा है वहीं दूसरी और दालों के रेट कांग्रेस सरकार में 50 - 60 रूपये प्रति किलो थी अब मोदी राज में वहीं दाल 150 से ऊपर खरीदनी पड़ती है आलू प्याज टमाटर दूध दहीं सरसों का तेल डालडा घी गुड़ शक़्कर चीनी का भी यही हाल है भारी भरकम महंगाई ने देश वासितों का जीना हराम करके प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी महंगाई बम नाम से जाने जायेंगे !

एन के पंड़ित ने अपनी ही सरकार सुखू से भी अपील कि है कि वो हिमाचल प्रदेश में हर गृहणी को 500 रूपये का सिलिंडर देने कि अपील कर दी है ! एन के पंड़ित ने सुक्खू सरकार को भी नसीहत दी है कि वो भारी भरकम बिल से छुटकारा दिलाते हुए अपनी अगली गारंटी कि और तेजी से बढ़ें और 300 यूनिट फ्री विजली फ्री देकर एक नई इबारत लिखे जिससे हर माध्यम वर्गीय परिवार को इसका लाभ मिल सके ! एन के पंड़ित ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी कि मन कि बात करने पर जोरदार राजनीतिक हमला हुए कहा कि अब वो मन कि बात का एपिसोड का ड्रामा करना बंद करे मन कि बात करने से क्या होगा अगर करना है तो इस बढ़ती हुई महँगाई का कुछ तो करो जिस से देश परेशान है एन के पंड़ित ने प्रधानमन्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि चले थे रूपये - डॉलर को बराबर करने पर कर बैठे टमाटर प्याज आलू बराबर ।


No comments