Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उषा देवी ग्राम रोज़गार सेवक संघ निरमण्ड के पद पर ऑनलाइन चुनाव के ज़रिए निर्विरोध चयनित।

  डी. पी.रावत। निरमण्ड,22 नवम्बर। ज़िला कुल्लू के पिछड़े  विकास खण्ड निरमण्ड में ग्राम  रोजगार सेवकों की खंड स्तर  की बैठक हेत राम की अध्यक्...

 


डी. पी.रावत।

निरमण्ड,22 नवम्बर।


ज़िला कुल्लू के पिछड़े 

विकास खण्ड निरमण्ड में ग्राम  रोजगार सेवकों की खंड स्तर  की बैठक हेत राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ने पूर्व अध्यक्ष हेत राम से आपसी चर्चा के  बाद निर्णय लिया की ब्लॉक के नये अध्यक्ष का चयन Online वोटिंग के माध्यम से किया जायेगा कयोंकि  ब्लॉक के अध्यक्ष के चयन पिछले कई सालों से नहीं हुआ है और शाम के समय उषा देवी ने Online Whatsapp ग्रुप के माध्यम से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया ।इसके बाद Online वोटिंग में 9 ग्राम रोजगार सेवकों में से वीना, ओम प्रकाश, रणजीत, चमन ,गुलाब व स्वयं के 6 वोट उषा देवी के समर्थन में पडे  3 जी आर एस ने वोटिंग में भाग नहीं लिया।इस तरह उषा देवी को विकास खंड निरमंड जी आर एस संघ का निर्विरोध  अध्यक्ष चुना गया ।उषा देवी ने कहा कि  पूर्व अध्यक्ष हेत राम जी का कार्यकाल सराहनीय रहा और भविष्य में संघ के कल्याण के लिए   हेत राम जी से मार्ग दर्शन लिया जायेगा। साथ ही नव निर्वाचित अध्यक्षा ने कहाँ कि वह स्वयं संगठन की बेहतरी के लिए पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी से कार्य करेंगी । सभी के सुझाव और सहमति ली जायेगी व सभी जी आर एस से अपील करती है कि संघ के कल्याण के लिए अपना सहयोग देते रहें ।अध्यक्ष चुने जाने पर सभी का आभार जताया।

No comments