Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की इंटेलिजेंट लीडरशिप में बेहतरीन कार्य कर रही हरिद्वार पुलिस।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड / हरिद्वार :  * करीब 10 लाख की स्मैक के साथ "गुपचुप काम करने वाला नशा तस्कर" दब...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड / हरिद्वार : 
* करीब 10 लाख की स्मैक के साथ "गुपचुप काम करने वाला नशा तस्कर" दबोचा।

* यूपी से हरिद्वार के रास्ते देहरादून डिलीवर होना था पार्सल।

* हरिद्वार पुलिस ने मारी बाजी, नशा तस्कर का पल्टा खेल, पकड़कर भेजा जेल बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल भी जब्त, आसानी से नहीं मिलेगी बेल।

* नशे के खिलाफ हरिद्वार "श्यामपुर" पुलिस की शानदार कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा सराहना।

"हम एक-एक कर सभी नशे का धंधा करने वालों को जेल भेजेंगे :: एसएसपी हरिद्वार"
नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के स्पष्ट दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कप्तान के आदेश पर रोजाना की जा रही बिना नंबर प्लेट गाड़ियों, संदिग्धों की नियमित चैकिंग / गश्त के दौरान चण्डीघाट क्षेत्र से बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल सवार शांतनु कुमार को दबोचा जिसके कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसकी बाजारु कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

* चुपचाप हो रहा था काम तेज़-तर्रार हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा।

थाना श्यामपुर पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ये खेप अभियुक्त शांतनु कुमार द्वारा नगीना निवासी व्यक्ति राहुल चौधरी से ली गई थी और सप्लाई देने चुपचाप देहरादून जा रहा था।

अभियुक्त शांतनु का काम सिर्फ इतना था कि उसको नशे का पार्सल नगीना उत्तर प्रदेश निवासी राहुल चौधरी से लेकर नजीबाबाद, हरिद्वार होते हुए देहरादून डिलीवर करना था लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने बीच में ही पकड़ लिया।

* ड्रग पैडलरों की खंगाली जा रही कुंडली :--

हरिद्वार पुलिस द्वारा अब तक की गई पड़ताल में बतौर सप्लायर नगीना निवासी राहुल चौधरी का नाम सामने आने पर थाना श्यामपुर में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमें में राहुल चौधरी अब वांछित है।

यह भी जानकारी में आया है कि राहुल चौधरी पहले भी नशे की बड़ी खेप 'कमर्शियल क्वांटिटी' के साथ पकड़ा गया है एवं जिसका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है।

ये नशे का सामान कहां से आ रहा था और कहां को जा रहा था, ये काला खेल कितने समय से हो रहा था, कितने ड्रग पैडलर इस पूरे खेल में शामिल थे/हैं इसकी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सीओ सिटी को गंभीरता के साथ इस पूरे मामले को अपने निकट पर्यवेक्षण में देखने को कहा है।

* थाना श्यामपुर पुलिस की सराहना :--

नशा तस्करों के खिलाफ समय समय पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही हरिद्वार "श्यामपुर" पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।

* पकड़ा गया अभियुक्त--

शांतनु कुमार सैनी पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली, नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष

* वांछित :--

राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।

* वांछित राहुल चौधरी का आपराधिक इतिहास :--

(1) मु. अ. स. 134/2020 धारा 8/21/60/29 NDPS एक्ट व 188,270 IPC थाना श्यामपुर (तत्समय अभियुक्त राहुल के कब्जे से 602 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी जिसकी बाजारू कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए थी)।

(2) मु.अ.स. 211/22 धारा 8/21/27/60 NDPS act PS रायपुर जनपद देहरादून (लगभग 100 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़)।

(3) मु.अ.स. 420/19 धारा 307 IPC PS नगीना उत्तर प्रदेश।

(4) मु.अ.स. 458/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नगीना उत्तर प्रदेश।

* पुलिस टीम :--

1- SO श्यामपुर नितेश शर्मा।

2- सब इंस्पेक्टर विक्रम सिह बिष्ट।

3- हे0का0 अनिल कुमार।

4- का0 अनिल रावत।

No comments