Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

  भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि कांग्रेस राज में महंगाई का बोलबाला पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है, जहां एक तरफ हर चीज महंगी हो रही है...

 


भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि कांग्रेस राज में महंगाई का बोलबाला पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है, जहां एक तरफ हर चीज महंगी हो रही है वही बड़े-बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग एक्ट में संशोधन किए जा रहा है, हाल ही में व्यावसायिक भवनों की मंजिलें बढ़ाने का भी आदेश जारी हुए थे। 

नंदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) विभाग और नगर निगम में घर या व्यावसायिक भवन बनाना और महंगा हो गया है। मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करने की दरों में सरकार ने चार से पांच गुणा तक की बढ़ोतरी की है। कांग्रेस सरकार में लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही है और इस बढ़ोतरी का कोई अंत नहीं दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम और टीसीपी के दायरे में आने वाली नगर पंचायतों व क्षेत्र में अलग-अलग दरें निर्धारित की हैं। टीसीपी विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। 

मकान बनाने का नक्शा पास करना हुआ महंगा : नंदा, अधिसूचना के मुताबिक चार बिस्वा जमीन पर मकान बनाने का नक्शा पास करवाने के लिए पहले पांच हजार रुपये फीस लगती थी, अब 15,000 से 16,000 रुपये लगेंगे। होटल और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए नक्शा पास करने की फीस भी आधे से ज्यादा बढ़ाई गई है। नगर निगम की परिधि में नक्शे पास करने की एवज में 40 रुपये प्रति वर्ग मीटर बिल्टप एरिया के हिसाब से शुल्क लगेगा। इससे पहले यह शुल्क आठ रुपये था। वहीं व्यवसायिक गतिविधियां करने पर यह फीस 80 रुपये प्रति वर्ग मीटर बिल्टप एरिया रहेगी। यह पहले 10 रुपये थी। टीसीपी (प्लानिंग और स्पेशल एरिया) घरेलू में शुल्क 30 रुपये होगा, इससे पहले यह शुल्क 5 रुपये था। इसी तरह व्यावसायिक गतिविधियां करने पर यह शुल्क 60 रुपये प्रति वर्ग मीटर बिल्टप एरिया के हिसाब से रहेगा। इससे पहले यह 8 रुपये था।

उन्होंने कहा कि सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की वजह से हिमाचल प्रदेश की जनता को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रहीं है। आज जनता में व्यापक चर्चा है कि कांग्रेस की सरकार को चुनने से हिमाचल प्रदेश को घटा ही हुआ है।

No comments