Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

युवा सेवाएं विभाग पंजाब को समर्पित खिले गुलाब गीत किया जारी।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : * पंजाब के नौजवानों को नई दिशाएं देने के लिए हर वक्त त्यार : रवि धारा सहायक डॉयरेक्ट...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* पंजाब के नौजवानों को नई दिशाएं देने के लिए हर वक्त त्यार : रवि धारा

सहायक डॉयरेक्टर युवा सेवाएं विभाग जालंधर रवि दारा ने युवा अदालत में युवा सेवाएं विभाग की योजनाओं को दर्शाते हुए "खिले गुलाब" गीत प्रस्तुत किया। 
रवि धारा ने बताया कि यह गीत माननीय मुख्यमंत्री पंजाब सरकार भगवंत मान के नशा मुक्त पंजाब के सपने को बढ़ावा देता है, युवा सेवा विभाग की युवाओं से संबंधित योजनाएं जैसे युवक मेला अंतरराज्यीय यात्रा, साहसिक शिविर, रक्तदान शिविर, शहीदे आजम भगत सिंह राज्य पुरस्कार, एन.एस यूनिट बहुत ही संगीतमय तरीके से रेड रिबन क्लबों का प्रचार करती है। सहायक निर्देशक रवि दारा पहले ही युवाओं को जागरूक करने के लिए साइकिल मेरी जान 'हेड डाउन' जैसे गाने गा चुके हैं। 

उन्होने यह भी बताया कि पंजाब के नौजवानो को वह हमेशा ही अपनी कलम कला व सहयोग से नई दिशाएं प्रदान करते रहेंगे।

No comments