डी० पी० रावत। हिमाचल प्रदेश,19 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी महासंगठन (Limited Direct Recruitment) कार्यकारिणी की मह...
डी० पी० रावत।
हिमाचल प्रदेश,19 दिसम्बर।
हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी महासंगठन (Limited Direct Recruitment) कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 15 दिसम्बर रविवार को संपन्न हुई। राज्य प्रैस महासचिव शशि शर्मा ने मीडिया ज़ारी बयान में कहा है कि इस बैठक में एलडी चौहान राज्य
चेयरमैन,सूरज शर्मा राज्य
अध्यक्ष,राकेश शर्मा राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अजय कश्यप राज्य उपाध्यक्ष,अतुल बैस राज्य
महामंत्री,सौरभ धीमान राज्य
कोषाधिकारी,शशि शर्मा,राज्य प्रैस महासचिव सचिव,अक्षय शर्मा,राज्य मुख्यसलाहकार,रमेश ठाकुर राज्य संयुक्त सचिव आदि ने मुख्य रूप में भाग लिया । इस मीटिंग में संगठन ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। ख़ासकर विभागों द्वारा प्राप्त लैटर मीटिंग का मुख्य बिंदु रहा,विभिन्न विभागों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एल डी आर 20 % कोटे के सैंकड़ों पद खाली हैं। इसकी जानकारी राज्य चयन आयोग को विभागों द्वारा भेजी जा रही है, ताकि अढ़ाई साल से रुकी हुई एल डी आर परीक्षा प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जा सके। जिन विभागों से जानकारी नहीं मिल पाई है उन विभागों से संगठन कार्यकरिणी द्वारा जानकारी ली जा रही है , इस अनुसार विभागाध्यक्ष जल्द ही एलडीआर 20% कोटे पर खाली पड़े पदों की जानकारी राज्य चयन आयोग को भेजेंगे।
एसोसिएशन के चेयरमैन एल०डी० चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा किए गए अथक प्रयासों से आशा है जल्द ही राज्य चयन आयोग एल०डी०आर० 20% कोटे के रिक्त पदों को भरेगा और परीक्षा प्रक्रिया शुरू करेगा। यह मांग राज्य चयन आयोग को पहले ही संगठन द्वारा सौंपी जा चुकी है। यह प्रक्रिया पात्र सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति में वरदान साबित होगी।
प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि राज्य चयन आयोग को एल ड़ी आर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने बारे जल्द निर्देश जारी किए जाए।
सभी विभागध्यक्षो से अपील है कि अपने-अपने विभागों से LDR कोटे के तहत रिक्त पदों को भरने बारे requirement राज्य चयन आयोग को भिजवाएं, अगर वो इसमे विफल रहते है तो उनके विभागों में रिक्त पद न भरे जाने बारे वे स्वयं जिमेवार होंगे।
No comments