हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फुटबॉल इंटरामुराल प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट क...
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फुटबॉल इंटरामुराल प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन छात्रों के बीच खेल भावना, टीमवर्क और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 4 हॉउस की टीमों ने भाग लिया, जो यूनिवर्सिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग की ही थी!टूर्नामेंट के दौरान कुल 3 मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अद्भुत खेल कौशल और रणनीतियां प्रदर्शित कीं!
फाइनल मुकाबले की झलकियां:-
फाइनल मैच मेजर ध्यान चंद हॉउस और मीराबाई चानू के बीच खेला गया। यह बहुत रोमांचक मुकाबला रहा यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक गया जिसमें मीराबाई चानू हॉउस ने 3-0 से यह मुकाबला अपने नाम किया! दूसरे स्थान पर पीवी संधू हॉउस की टीम रही! इसी के साथ मीराबाई चानू हॉउस ने शानदार जीत हासिल की और विजेता का खिताब अपने नाम किया। P.V संधू हॉउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता।
पुरस्कार और सम्मान
समापन समारोह में मुख्य अतिथि YP शर्मा जो पूर्व में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष और स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल प्रदान किए।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि Y.P शर्मा ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, "खेलों में अनुशासन और समर्पण की भावना छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है। YP शर्मा ने कहां रिटायर होने के बाद मै जब भी मैं इस फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में आता हूँ तो मुझे लगता है कि मेरी चारों धाम की यात्रा पूरी हो जाती है!मुझे बहुत खुशी मिलती है जब भी मुझे शारीरिक शिक्षा विभाग में आने का मौका मिलता है ! डिपार्टमेंट में आने का और शारीरिक शिक्षा विभाग के बच्चों को देखकर मुझे बहुत खुशी और आनंद मिलता है! इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत किया है।उन्होंने हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया!
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह ज़ी ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग,के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा, "खेल हमारे छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। यह आयोजन हमारे छात्रों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
डीन और स्पोर्ट्स डायरेक्टर संजय शर्मा, और असिस्टेंट डायरेक्टर शमशेर राठौर, असिस्टेंट प्रोफेसर और फुटबॉल कोच डॉ गौरव भारद्वाज ने शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यार्थियों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया
सभी का उत्साहपूर्ण समर्थन
इस आयोजन मे शारीरिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के सभी हाउस के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।
प्रताप सिंह
खेल पत्रकार
MP. Ed शारीरिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला
No comments