अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : * ऑल इंडिया समता सैनिक दल की पंजाब इकाई द्वारा दौलता बाली को किया सम्मानित। ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* ऑल इंडिया समता सैनिक दल की पंजाब इकाई द्वारा दौलता बाली को किया सम्मानित।
हाल ही में अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई द्वारा 01 दिसंबर, रविवार को सुबह 10:00 बजे अंबेडकर भवन, जालंधर के मैदान में स्थापित तथागत बुद्ध की प्रतिमा के सामने ऑल इंडिया समता सैनिक दल की मासिक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय समता सैनिक दल की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी द्वारा की गई।
बैठक की शुरुआत बैठक में उपस्थित सैन्य दल के सैनिकों द्वारा सामूहिक बुद्ध वंदना से हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि इस वर्ष बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर की पुण्य तिथि ऑल इंडिया समता सैनिक दल पंजाब इकाई द्वारा मनाई जाएगी, इसके अलावाऑल इंडिया समता सैनिक दल की गतिविधियों को सक्रिय करने पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में प्रसिद्ध अम्बेडकर माननीय दौलता बाली (बर्मिंघम, यूके) ने विशेष निमंत्रण पर पहुंचकर अखिल भारतीय समता सैनिक दल के सिपाहियों का मार्गदर्शन किया तथा अखिल भारतीय समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी द्वारा दल की भावी गतिविधियों को माननीय दौलता बाली के साथ साझा किया। बाली को ऑल इंडिया समता सैनिक दल की पंजाब इकाई द्वारा अम्बेडकर मिशन में उनकी सेवाओं के लिए दौलता बाली और उनकी पत्नी श्रीमती बलवीर कौर बाली को बाबा साहब के दल के सैनिकों के साथ एक स्मारक तस्वीर और लोई देकर सम्मानित किया गया।
बैठक के अंत में प्रसिद्ध अम्बेडकरी डाॅ. सुरिंदर अजनात द्वारा लिखित और नवचेतना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पंजाबी पुस्तक " क्रांति की चिंगारियां: डार्विन, ब्रूनो और गैलीलियो" का विमोचन किया गया। इस बैठक में कुछ और अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में सर्वश्री दौलता बाली एवं श्रीमती बलवीर कौर बाली (बर्मिंघम यूके); एडवोकेट कुलदीप भट्टी (प्रधान पंजाब यूनिट); सनी थापर (सचिव पंजाब इकाई); हरभजन निमता (कोषाध्यक्ष); ज्योति प्रकाश (उपाध्यक्ष); वरिंदर कुमार (सदस्य केंद्र समिति); सुनील कुमार; नीतीश कुमार; चमन लाल; जसविंदर वरियाना; तिलक राज्य; गौतम सपला; राजिंदर जस्सल; राम लाल दास; अरुण कुमार; राजवीर व पारस कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments