Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत लियो में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन।

  सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय द्वारा आज जनजातीय जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लियो में एक दिव...

 
सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय द्वारा आज जनजातीय जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लियो में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत लियो के प्रधान नमज्ञल कुमार द्वारा की गई।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जिला के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए इन प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके।
इस अवसर पर सुभद्रा देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पूह द्वारा आई०सी०डी०एस० के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय व मुख्यमंत्री सुखशिक्षा योजना के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की। चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेन्जिन रिंगचैन ने उपस्थित जनों को टी.बी मुक्त हिमाचल व समाज में नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी।
अधिवक्ता दीपक कुमार ने नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 तथा वन स्टॉप सैंटर के बारे में जानकारी प्रदान की। उद्यान विकास अधिकारी रादेश कुमार ने भी उनके विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी पूह मनोज नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लियो के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह व पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments