Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रक्तदान से मिलता है बहुमूल्य जीवन रक्षा का सौभाग्य : उपायुक्त

  उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को अनंत ज्ञान दैनिक समाचार पत्र की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आयोजित रक्तदान शिवि...


 उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को अनंत ज्ञान दैनिक समाचार पत्र की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने कहा कि रक्तदान से बहुमूल्य जीवन की रक्षा का सौभाग्य प्राप्त होता है। साथ ही यह पुनीत कार्य समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं की सराहना करते हुए उपायुक्त ने उनके निस्वार्थ सेवाभाव को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया। उन्होंने जिला के युवाओं से ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और एकत्रित किया गया रक्त जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवा कर बहुमूल्य जीवन रक्षा भी संभव होती है।

इस एकदिवसीय शिविर में कुल 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में जिला ऊना की महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा सहित जिला की अन्य संस्थाओं ने भाग भी लिया।
इस दौरान रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को अनंत ज्ञान दैनिक समाचार समूह की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनंत ज्ञान के ब्यूरो राजेश शर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य्य आपूर्ति जगदीश धीमान, डॉ. सुखदीप सिंह सिधु, डॉ. राकेश अग्निहोत्री, डॉ स्वाति चब्बा, डॉ. विकास, जगत राम शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments