जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय लोअर केलांग में क्षेत्रीय अस्पताल के समीप बीती शाम के समय एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने के चलते मक...
जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय लोअर केलांग में क्षेत्रीय अस्पताल के समीप बीती शाम के समय एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने के चलते मकान पूरी तरह से जल गया। तो वही मकान के भीतर 4 साल का मासूम भी इसकी चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब आग लगने के कारणों की भी छानबीन की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस दो मंजिला मकान में नेपाली मूल का दंपति अपने 4 साल के बेटे के साथ रहता था। मकान में जब आग लगी तो नेपाली मूल का व्यक्ति भीम बहादुर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर था और उनका 4 साल का बेटा घर के अंदर था। ऐसे में अचानक मकान ने आग पकड़ ली और घर के भीतर रखा एक सिलेंडर भी बुरी तरह से ब्लास्ट हुआ। जिसके चलते आग बुरी तरह से भड़क गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उसके बाद 4 साल के बच्चे की तलाश शुरू की गई लेकिन उसकी आग में जलने के चलते मौत हो गई थी । तहसीलदार केलांग, रमेश कुमार ने बताया कि इस दो मंजिला भवन में चार कमरे थे और भीम बहादुर इस मकान में किराए पर रह रहा था। उन्होंने बताया कि मकान में हुए नुकसान का आकलन करीब 10 लाख रुपये से अधिक किया जा रहा है। इस अग्निकांड में चार साल के बच्चे की जलने से मौत हो गई है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
No comments