ऊना जिला प्रशासन में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते बुधवार को भी जिले में औचक छापेमारी मुहिम जारी रखी। उपायुक्त जतिन लाल क...
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला ऊना में अवैध खनन के खिलाफ चलाई इस मुहिम को आगे भी जारी रखा जाएगा। रोजाना ड्रोन और पुलिस टीम की सहायता से ज़िला के विभिन्न विशेषकर स्वां नदी क्षेत्र पर पैनी निगाह रखी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की अवैध खनन को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है तथा ऊना जिला प्रशासन इस नीति को पूरी शिद्दत से लागू कर रहा है और ऐसी किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
उपायुक्त ने सभी ज़िलावासियों से खनन माफिया के विरूद्ध चलाई गई इस मुहिम में सहयोगी बनने की अपील की है और आम जनता से अवैध खनन गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह भी किया है ताकि स्थानीय नागरिकों के सहयोग और सतर्कता से अवैध खनन को पूर्णतया रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि अवैध खनन से निपटने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस मामले में कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की भी जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है और संलिप्त लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है।
No comments