Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

छठा मुफ्त नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर किया जाएगा आयोजित।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : * हमसफर यूथ क्लब और हमसफर हेडलाइन न्यूज चैनल की ओर से गांव ढडा के जंज घर जंडू सिंघा ...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* हमसफर यूथ क्लब और हमसफर हेडलाइन न्यूज चैनल की ओर से गांव ढडा के जंज घर जंडू सिंघा रोड पर छठा मुफ्त नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा।

* मुफ्त जांच और ऑपरेशन डॉ. गुरप्रीत कोर एस एम ओ आई मोबाइल यूनिट सिविल सर्जन जालंधर द्वारा किया जाएगा।
मसफ़र यूथ क्लब और हमसफ़र हेडलाइन न्यूज़ द्वारा छठा मुफ़्त नेत्र ऑपरेशन और जांच शिविर 17/12/24 मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गाँव ढढा जंडू सिंघा रोड स्थित जंज घर में आयोजित किया जाएगा।
एच वाई सी अध्यक्ष रोहित भाटिया ने कहा कि हमसफर यूथ क्लब के तहत सिविल सर्जन जालंधर के दौरान जालंधर के विभिन्न हिस्सों में छह शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
जिसमें 1000 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच व उन्हें आई ड्रॉप और दवाइयां मुफ्त दी गईं और लगभग 250 मरीजों को निःशुल्क आंखों की सर्जरी और लेंस दौरान ऑपरेशन किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि ये सभी ऑपरेशन सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन आई मोबाइल यूनिट डॉक्टर गुरप्रीत कौर एसएमओ द्वारा किए गए हैं।
अब यह भी बताया कि इस शिविर का आयोजन हमसफ़र यूथ क्लब द्वारा ढाडा की ग्राम पंचायत और बाली स्टूडियो रविंदर कुमार की देखरेख में किया जा रहा है। सभी जरूरतमंदों से अनुरोध है कि जो मरीज अपनी आंखों का मुफ्त ऑपरेशन चेकअप करवाना चाहते हैं वे आज मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांव ढडा जंडू सिंघा रोड जालंधर पहुंचें और सभी जांच दवाइयां अपने साथ लेकर आएं, आंखों के काले चश्मे और लेंस के ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। सिविल सर्जन जालंधर में। अधिक जानकारी के लिए 62808-79023, 98880-38878. इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments