डी०पी०रावत। आनी,10 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत करशैईगाड के बालू गाँव में बूढ़ी नागिन युवक मण्डल...
डी०पी०रावत।
आनी,10 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत करशैईगाड के बालू गाँव में बूढ़ी नागिन युवक मण्डल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पंचायत समिति सदस्य (करशैईगाड,फ़नौटी,लगौटी) जोत राम कश्यप इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
युवक मण्डल के समस्त सदस्यों ने मुख्यातिथि ने गर्म जोशी से फूल मालाएं पहना कर अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में भाग लेने से मानसिक स्वास्थ्य तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिन्ता जताई है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को नशे की लत से युवाओं को बचाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर युवक मंडल के पदाधिकारीगण ध्रुव ठाकुर प्रधान, बलवंत उप प्रधान,जोशी सचिव तथा अमर ठाकुर व अनन्त राम ठाकुर पूर्व भाजपा बूथ अध्यक्ष बालू आदि मौजूद रहे।
No comments