अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : हमसफर सोशल रिसर्च फाउंडेशन, आशा वर्कर्स यूनियन, नर्सिंग यूनियन, धार्मिक सामाजिक संगठ...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : हमसफर सोशल रिसर्च फाउंडेशन, आशा वर्कर्स यूनियन, नर्सिंग यूनियन, धार्मिक सामाजिक संगठनों ने आज एस डी पब्लिक स्कूल संतोखपुरा से भ्रूणहत्या के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई , जिसमें वार्ड नंबर 76 के पार्षद राजेश ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। हमसफ़र यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया द्वारा बताया गया कि इस रैली का मकसद भ्रूण हत्या का विरोध करने और समाज में लड़कियों की स्थिति को मजबूत करने के लिए लोगों को जागरूक करना है और जिससे समाज की सोच को एक नई दिशा देना है।
No comments