डी०पी० रावत। शिमला/आनी,27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आनी क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के म...
डी०पी० रावत।
शिमला/आनी,27 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आनी क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के मुद्दों को लेकरकी लोक निर्माण मंत्री मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिमला में मुलाकात। मंत्री ने उन्हें जल्द सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मण्डल में रोशन शर्मा, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह, महेंद्र सिंह, योगराज,कमलदास, प्रताप सिंह, खेमराज,दौलत चौहान, शेर सिंह और दयाराम आदि मौजूद रहे। ख़ास कर इन सड़कों - रोड माशनु नाला से जुहड पक्का रोड,करशाला बस दिन वाली जुहड तक और वलेहड से जुहड तक बस के लिए खुला रोड के संबंध में मंत्री से वार्तालाप हुई।
No comments