डी० पी० रावत। आनी,27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत आनी के तहत लामी सेरी गांव में प्राइमरी स्कूल क...
डी० पी० रावत।
आनी,27 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत आनी के तहत लामी सेरी गांव में प्राइमरी स्कूल के साथ आनी रूना सड़क के पर पिछले एक हफ्ते से पेय जल बहने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि उक्त जल शक्ति विभाग कर्मी हर रोज़ वहां से गुजरता है,मगर इस मामले की सुध नहीं ले रहा है। इस प्रकार जल शक्ति विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।
No comments