देखें! पूरा मामला वीडियो में। डी० पी० रावत। ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के ग्रामीण रूटों पर भेजी गई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें अक्...
डी० पी० रावत।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के ग्रामीण रूटों पर भेजी गई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें अक्सर ख़राब होने और हर कहीं ब्रेकडाउन होने की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं। आज दोपहर कोठी से आनी रूट पर प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस आधे रास्ते में सिन्वी के पास हांप गई है।जिससे यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रूट पर ज्यादातर छकड़ा बसें भेजी जाती हैं।जो सप्ताह में एक दो बार खराब हो जाती हैं।
गौरतलब है कि आनी क्षेत्र में रामपुर बुशैहर डिपो द्वारा बसें संचालित की जाती हैं। स्थानीय निवासी धर्म चंद चौहान ने एक वीडियो ज़ारी कर सरकार से मांग की है कि इस क्षेत्र में नई बसें भेजी जाएं।
No comments