कोलकाता हाई कोर्ट का सीधा आदेश ( पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद की रिपोर्ट) कोलकाता हाई कोर्ट ने सी...
कोलकाता हाई कोर्ट का सीधा आदेश
( पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद की रिपोर्ट)
कोलकाता हाई कोर्ट ने सीधा आदेश दिया है कि जब तक बंगाल के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव नहीं होता,तबतक के लिये सभी कॉलेजों के छात्र संघ कक्ष को बंद रखा जाय तथा इसमें किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिये।इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाय।आदेश का पालन नहीं किया गया तो कॉलेज पर सख्त कारवाई की जाएगी।हालांकि,विशेष परिस्थिति में प्रिंसिपल की मंजूरी से इसे खोला जा सकता है।
मालूम हो,बीते पच्चीस जून को कोलकाता ला कालेज की चौबीस वर्षीय एक छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया। ला कालेज के संघ रूम को फिलहाल जाँच के लिए सील कर दिया गया है।
जानकारी यह भी मिली है कि इस घटना का मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र और टीएमसीपी का नेता रह चुका है।
बताते चलें,बंगाल के किसी भी कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव कई वर्षों से नहीं हुआ है। कोर्ट ने आगामी 17जुलाई तक राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
No comments