बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) सिवाना थाना पुलिस व बालोतरा डीएसटी की अवैध हथियारों के विरूद्ध बडी कार्यवाह...
बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) सिवाना थाना पुलिस व बालोतरा डीएसटी की अवैध हथियारों के विरूद्ध बडी कार्यवाही,अवैध देशी पिस्टल व धारदार चाकू बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में श्री दिनेश निपु. थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में डीएसटी बालोतरा व थाना सिवाना की पुलिस टीम द्वारा बिना लाईसेंस व परमिट के अवैध देशी पिस्टल व धारदार चाकू बरामद कर अभियुक्त सुरेश उर्फ सूराराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि दिनांक 25.01.2025 को डीएसटी बालोतरा को सूचना मिली कि ग्राम सिणेर में एक शक्स अवैध रूप से पिस्टल रखता है। जिस पर सूचनानुसार पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिणेऱ पहुंच एक शक्स को दस्तयाब कर उसके कब्जे से बिना लाईसेस व परमिट के एक अवैध देशी पिस्टल व एक धारदार चाकू बरामद किया गया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 23 दिनांक 25.01.2025 धारा 3/25, 4/25 बीएऩएस के तहत पंजीबद्ध कर अभियुक्त सुराराम उर्फ सुरेश को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अभियुक्त सुरेश उर्फ सूराराम से गहनतापूर्वक पूछताछ अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार सुदा अभियुक्तः-
01. सुराराम उर्फ सुरेश कुमार पुत्र राणाराम जाति भील उम्र 27 साल निवासी सिणेर पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा।
पूर्व आपराधिक रेकर्ड अभियुक्त सुराराम उर्फ सुरेश कुमारः-
क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा पुलिस थाना
01 201/22.07.2023 143,341,323,354,382,भादस व एससी एसटी एक्ट सिवाना
02 181/30.08.2020 143,148,307 भादस. सिवाना
03 41/04.03.2019 19/54 आबकारी अधि. सिवाना
डीएसटी बालोतराः-
01. श्री गणेशाराम कानि. डीएसटी बालोतरा,
02. श्री नारायणराम कानि. डीएसटी बालोतरा,
03. श्री धर्मेन्द्रसिंह कानि. डीएसटी बालोतरा,
04. श्री मुकेशकुमार कानि. डीएसटी बालोतरा।
पुलिस टीम थाना सिवानाः-
01. श्री दुर्गाराम उनि. पुलिस थाना सिवाना,
02. श्री आईदानराम हैड कानि. 634 पुलिस थाना सिवाना,
03. श्री संदीप कुमार कानि. 1304 पुलिस थाना सिवाना,
04. श्रीमती विमला मकानि. 51 पुलिस थाना सिवाना।
No comments