निजी संवाददाता। मनाली,7 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड मनाली की ग्राम पंचायत चचोगा के प्रधान दीक्षा कुमारी की अगुआई म...
निजी संवाददाता।
मनाली,7 फरवरी।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड मनाली की ग्राम पंचायत चचोगा के प्रधान दीक्षा कुमारी की अगुआई में चचोगा गांव में नशे के खिलाफ के रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रधान ने स्थाई निवासियों से अपील कि यहां पर नशा बहुत ज्यादा फैला है। हमें नशा को रोकना है।सबसे ज्यादा चिट्ठा का नशा है।इसे हमें रोकना है इससे बच्चों की जान जा रही है।इसमें हमें लोगों का सहयोग की जरूरत है। ग्राम पंचायत चचोग की प्रधान ने स्थाई निवासियों से अपील की है कि किराएदारों के आधार कार्ड पंचायत में जमा किए जाएं और किराएदारों पर पैनी नज़र रखें कि वह क्या काम करता है?कहीं नशा की नहीं बेच रहा है? प्रधान ने कहा कि हम इस अभियान को जारी रखेंगे।हर गांव में नशे के खिलाफ रैली करेंगे। इस रैली में ग्राम पंचायत चचोग के सदस्यों और हिमालय फ्रेंड ट्रस्ट अलेऊ सदस्यों ने भी भाग लिया। प्रधान ने सभी से सहयोग की अपील की।
No comments