ऑनलाइन मंगवाए स्वास्थ्य उपकरण, पार्सल खोलकर देखा तो निकला रिन साबुन; यहां का है मामला


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कारोबारी मनोज के साथ 4 हजार रुपये की ठगी हुई है। कारोबारी ने स्वास्थ्य संबंधी उपकरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये आर्डर किए थे।


राजधानी शिमला में एक पर्यटन कारोबारी को सोशल मीडिया साइट से शॉपिंग करना महंगा पड़ा। कारोबारी मनोज के साथ 4 हजार रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। यह मामला शहर के लोअर बाजार क्षेत्र का है।


कारोबारी ने स्वास्थ्य संबंधी उपकरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये आर्डर किए थे। इसमें ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर और नब्ज मापने की मशीन शामिल थीं। इस बीच कारोबारी उपचार करवाने चंडीगढ़ चले गए। बीते दिन कारोबारी को फोन पर सूचना मिली कि आपका पार्सल आया है। कारोबारी ने कुरिअर बॉय को फोनकर पार्सल को दुकान पर मजदूर के पास छोड़ने को कहा। इसकी जगह कारोबारी ने 4,038 रुपये का भुगतान किया। अगले दिन जब कारोबारी ने अपने श्रमिक से पार्सल खोलने के लिए कहा, तो वह देखकर हैरान रह गया। पार्सल के अंदर रिन साबुन की दो टिकिया पाई गईं।

मजदूर ने तुरंत इस घटना की जानकारी कारोबारी को दी। इसके बाद कारोबारी ने संबंधित कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लग पाया। बार-बार प्रयास करने के बावजूद पार्सल कंपनी से संपर्क स्थापित नहीं हो सका। पीड़ित मनोज ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर और नब्ज मापने की मशीन की बिक्री देखी थी, और वह भी धोखे में आकर ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया। अब कंपनी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे फेसबुक पर अनजान लिंक से सावधान रहें।


हर ऑनलाइन एप से खरीदारी न करें

साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, ऑनलाइन एप से खरीदारी करते समय कई बार लोग होमपेज पर ऐसे कपड़े देखते हैं जो उन पर क्लिक करने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लोग क्लिक करें। गलत एप से सामान मंगवाने पर घटिया उत्पाद प्राप्त होता है और कई बार पैसे ले लिए जाते हैं जबकि सामान नहीं दिया जाता है। ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी कई धोखाधड़ी होती हैं। सामान हमेशा सही एप के जरिये ही मंगवाएं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu