Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सुक्खू सरकार द्वारा बिजली बोर्ड के 700 पद खत्म करने और निजीकरण बन्द करने खिलाफ़ आनी में विरोध प्रदर्शन।

  पूर्व एमडी हरिकेश मीणा के वित्तीय कुप्रबंधन पर भड़के कर्मचारी नेता झाबे राम शर्मा। डी० पी० रावत। आनी,7 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्ल...


 पूर्व एमडी हरिकेश मीणा के वित्तीय कुप्रबंधन पर भड़के कर्मचारी नेता झाबे राम शर्मा।

डी० पी० रावत।

आनी,7 फरवरी।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र आनी कस्बे में स्थित वरिष्ठ अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में दोपहर क़रीब दो बजे सीएम सुक्खू की सरकार द्वारा बिजली बोर्ड के 700 पद खत्म करने और निजीकरण बन्द करने खिलाफ़ आनी में विरोध प्रदर्शन किया । इसमें सरकार के खिलाफ जम कर "प्रदेश सरकार होश में आओ","बिजली बोर्ड का निजीकरण बन्द करो", कर्मचारियों व पेंशनर्स के लम्बित लाभ ज़ारी करो" आदि नारे बाज़ी की।केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव और कर्मचारी नेता झाबे राम शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कभी बोर्ड अपने कर्मियों को एक साल में 12 महीने के वेतन के साथ साथ 13 वें एक महीने लगभग वेतन के बराबर धन राशि बोनस के रूप में जारी करता रहा है। उन्होंने कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी सत्ता से बाहर का रुख करना पड़ा था जब उन्होंने बिजली बोर्ड कर्मियों के विरुद्ध निर्णय लिए। उन्होंने वित्तीय कुप्रबंधन पर पूर्व एमडी हरिकेश मीणा को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि उन्होंने एम डी के पद रहते हुए सरकार को कर्मचारियों व पेंशनर्स के वित्तीय लाभों के बारे में गलत आंकड़े उपलब्ध करवाए। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से निकट भविष्य में बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहने का आवाहन किया।


इस धरने में करीब पंद्रह बीस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

पूरे प्रदेश भर में बिजली कर्मचारी, अभियन्ता व पेन्शनर ने कार्यालयों के बाहर और JOINT FRONT ACTION कमेटी हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारियों व इंजीनियर तथा पेंशनर संयुक्त तत्वावधान पर मांगो को लेकर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक विरोध किया। बिजली बोर्ड के अंदर चल रहे तुगलकी फरमान मे जनरेशन विंग के अंदर 700पदों को खत्म करने को लेकर, जिसमें बोर्ड मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कल तारीख 6 फरवरी को कार्यालय ऑर्डर नंबर 2,ऑर्डर नंबर 6, ऑर्डर नम्बर 43और आर्डर नम्बर 200 का कड़ा विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि शीघ्र अति शीघ्र इन ऑर्डर को वापिस ले तथा हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चल रही कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर जिसमे बिजली बोर्ड में OPS न मिलना, रेशनलाइजेशन, सेंट्रलाइजेशन तथा लंबे समय लंबित कर्मचारियों के कई वित्तीय लाभों का न मिलना और साथ में सेवानिवृत कर्मचारियों के कई वित्तीय लाभ न मिलने को लेकर को धरना प्रदर्शन किया। यहां आनी में डिवीजन ऑफिस के प्रांगण में बिजली बोर्ड कर्मचारियों इंजीनियर्स तथा पेंशनर ने धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जॉइंट फ्रंट से ई0 एम आर कश्यप सहायक अधिशाषी अभियंता के अतिरिक्त झाबे राम शर्मा मुख्य संगठन सचिव हिमाचल प्रदेश स्टेट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयज यूनियन व आउट सोर्स से रविन्द्र ठाकुर राज्य मिडिया सचिव आउट सोर्स यूनियन यथा आनी डिविजन के कर्मचारियों तथा पेंशनर साथियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

इस अवसर पर राज्य मुख्य संगठन सचिव श्री झावे शर्मा न कहा की बिजली बोर्ड में विघटन के नाम जनरेशन विंग के अंदर 700 पदों को खत्म करना किसी भी दिशा में न्याय संगत नही है बोर्ड मैनेजमेंट के द्वारा ये जो तुगलकी फरमान जारी किए गए उन्हें शीघ्र अति शीघ्र बापिस लें सरकार की ये कैसी व्यवस्था है बिजली बोर्ड जोड़ने के बजाय तोड़े जाने वाले नीति के उपर काम किया जा रहा है और साथ मै कहा की शीघ्र अति शीघ्र हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में भी OPS बहाल की जाए और हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के ढांचे में बदलाब भी किसी भी दिशा मे न्याय संगत नही है बिजली बोर्ड से बाहर की गए 81 आउट सोर्स ड्राइवर की सेवाएं को बहाल कि जाए और साथ में बिजली बोर्ड में नई भर्ती और लंबे समय से कर्मचारियों के लंबित वित्तीय लाभ की अदायगी की प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र शुरू की जाए पिछले कल जितने भी भी आदेश हुऐ उन्हें शीघ्र अति शीघ्र निरस्त किया जाए आज का ये जो सांकेतिक धरना प्रदर्शन आंदोलन अभी केबल सीमित समय अवधि तक ही था बाकी अगली आगमी कार्यवाही ज्वाइंट फ्रंट एक्शन कमेटी के दिशा निर्देश के अधार पर किया जाएगा और सरकार को 15 दिन का और समय दिया गया है। अगर इस बीच सरकार इन मुद्दों का कोई समाधान नहीं करती तो फ्रंट एक बड़े ऐलान tool down & pen down या मजबूरन ब्लैक आउट की ओर आगे बढ़ेगा। जिसके लिए सरकार जिसकी तिथि शीघ्र अति शीघ्र अधिसूचित कर दी जाएगी।

No comments