हिमाचल किसान सभा ने सैंज में तहसीलदार के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। तहसील कार्यालय के बाहर जनसभा को सम्बोधित करते हुए ...
हिमाचल किसान सभा ने सैंज में तहसीलदार के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। तहसील कार्यालय के बाहर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल किसान सभा बंजार ब्लॉक के अध्यक्ष शेर सिंह नेगी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जो प्रदेश में किसानो की भूमि से बेदखली हो रही हैं इसे बंद करें, और इसके लिए विधानसभा में ऐसी नीति बनाई जाए जिससे लघु किसान एबं भूमिहिन् किसानो को पांच बीघा भूमि दी जाए ताकि गरीब किसान खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
सभा को राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड नारायण चौहान ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 को संशोधित करने की जरूरत हैं जिस से किसानो को इस का फायदा मिल सकता हैं। सचिब मोती राम कटबाल ने कहा कि सभी गरीब दलित भूमिहीन किसानो को अपने हको को ले कर लामबंद हो कर संघर्षो की राह अख्तियार करना पड़ेगी और मार्च माह में राजधानी शिमला की ओर कूच करके विधानसभा का घेराब करके किसानो के पक्ष में नीति बनाने को मजबूर करने की जरूरत हैं।
No comments