चिरेका के अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष जारी

 

चित्तरंजन: रेल नगरी के अमलादही एरिया-4 में स्थित रवींद्र मंच के निकट चित्तरंजन रेल इंजन कारखाने के संकटग्रस्त अस्तित्व को बचाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। लेबर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता ने इस संदर्भ में कहा कि पिछले वर्ष हुए यूनियन चुनाव का परिणाम यह दर्शाता है कि हमारी यूनियन ने पूरे रेल क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। अब यूनियन की जिम्मेदारियाँ और भी बढ़ गई हैं। राजीव गुप्ता ने कहा कि जब तक हमारी यूनियन सक्रिय है, हम सभी मिलकर चित्तरंजन रेल इंजन कारखाने के संकट में पड़े अस्तित्व की रक्षा के लिए और यहाँ कार्यरत हजारों श्रमिकों के हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे।  
जानकारी देते हुए लेबर यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि इस संदर्भ में आगामी शनिवार, 8 फरवरी को संध्या पाँच बजे "संघर्ष की प्रतिबद्धता" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu