परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियों की घोषणा की है। आरटीओ कुल्लू में 5, 13, 19 और 25 फरवरी को वाहनों की पासिंग की जाएगी।
मनाली में 11 फरवरी को यह प्रक्रिया होगी।
आरटीओ कुल्लू में 20 फरवरी को।
आर.एल.ए कुल्लू में 6 फरवरी
मनाली में 10 फरवरी को ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
बंजार में 21 फरवरी को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट एक ही दिन में होंगे।
2 Comments
Aani मे कब होगी जी ड्राविंग टैस्ट
ReplyDeleteAani मे कब है जी
ReplyDelete