Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

'महाकुम्भ प्रयागराज 2025 संकल्प पूर्ति समारोह' पावन यज्ञ और संगीत सरगम के साथ आनी में हुआ संपन्न ।

डी० पी० रावत। आनी,2 मार्च। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के अन्तर्गत आनी कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में 'महाकुम्भ प्रयागराज 2...



डी० पी० रावत।

आनी,2 मार्च।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के अन्तर्गत आनी कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में 'महाकुम्भ प्रयागराज 2025 संकल्प पूर्ति समारोह' पावन यज्ञ और संगीत सरगम के साथ आनी में संपन्न हुआ है।


प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम पर स्नान उपरांत सकुशल घर लौटे आनी नगर के श्रद्धालुओं ने आज सरस्वती विद्या मंदिर आनी के प्रांगण और सभागार में श्रद्धापूर्वक अपना संकल्पपूर्ति समारोह संपन्न किया। समारोह का प्रारंभ क्षेत्र के प्रकांड विद्वान हीरालाल शर्मा शास्त्री द्वारा हवन के साथ हुआ। हवन के पश्चात् सरस्वती विद्या मंदिर आनी के सभागार में एकल अभियान आनी के व्यास कथाकारों द्वारा मनभावन महाकुंभ और ईशवंदना की सुरसरिता बहाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर किया गया। 


महास्नान के दौरान अपने अनुभवों से ललित शर्मा रिंकू सूद कृष्ण ठाकुर टिकमा शर्मा सीमा शर्मा तिलकराज वर्मा टी डी शाह विनोद चंदेल संजय शर्मा रफ्तार ठाकुर तथा वरिष्ठ नागरिक गंगाराम चंदेल ने सरल और सारगर्भित ढंग से अवगत करवाया। इस अवसर पर डॉक्टर विनोद आचार्य ने महाकुंभ स्नान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि अखाड़ा परम्परा तथा राष्ट्रोत्थान और आत्म मोक्षार्थ के लिए पंचयज्ञ विधान समझा कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। सेवानिवृत शिक्षक डॉक्टर गुलाब सिंह मेहता ने इस तरह के दिव्य आयोजनों की महता पर प्रकाश डालते हुए जीवन के हर क्षण में सजग रहने तथा परिवार प्रबोधन पर वर्तमान परिस्थितियों में सबको सचेत किया। 


इस कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक दिलीप वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार तिलकराज शर्मा अधीक्षक खंड विकास कार्यालय आनी अंजना शर्मा, विनोद कुमारी गुप्ता स्मृति सूद, रिंकू सूद एकल अभियान अंचल आनी प्रमुख वीर सिंह हंसा वर्मा व्यास कथाकार श्रद्धालुओं के परिजन तथा हीरालाल शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक श्यामानंद ने सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया तथा हीरालाल शर्मा ने शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया।

No comments