Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

संत बाबा निर्मल दास जी द्वारा किया गया लोक कला महोत्सव का उदघाटन।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : * पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बलकार सिंह ने शमा रोशन। * शिक्षित बेटियां ही ऊंचे पदों प...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बलकार सिंह ने शमा रोशन।

* शिक्षित बेटियां ही ऊंचे पदों पर पहुंच सकती हैं - बहन संतोष कुमारी

* विभिन्न कॉलेजों ने की बेहतरीन प्रस्तुतियां-करमपाल सिंह ढिल्लों
सर्व भारती लोक कला मंच (रजि.) करतारपुर द्वारा 39वां अखिल भारतीय लोक कला महोत्सव संत बाबा प्रीतम दास मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल, रायपुर रसूलपुर के हेरिटेज हॉल नज़दीक में संत बाबा निर्मल दास जी, बाबा जोड़ें अध्यक्ष गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी (रजि.) पंजाब के संरक्षण में आयोजित किया गया।
इस मेले का उद्घाटन संत बाबा निर्मल दास जी के धार्मिक प्रवचनों के साथ हुआ। महापुरुषों ने कहा कि हम सभी को मिलकर पंजाब के युवाओं को नशे से मुक्त करना होगा। आओ हम पंजाब को नशे से बचाएं, तभी हम और हमारा समाज व देश खुशहाल होगा। भारतीय लोक कला उत्सव समिति की महासचिव बहन संतोष कुमारी ने कहा कि बेटियों का सम्मान करें, ताकि वे अपने मानसिक स्तर से ऊपर उठकर शिक्षा के माध्यम से अच्छे मुकाम पर पहुंच सकें। 
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स. इस अवसर पर बलकार सिंह दिनेश ढल भी उपस्थित रहे महोत्सव के अध्यक्ष करम पाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब के विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने लोकगीत , लोक नाच, गुरमत गायन ढाडी गायन विवाह गीत कविता में शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगि - ताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संत बाबा निर्मल दास जी, अध्यक्ष कर्मपाल सिंह ढिल्लों व मेला टीम द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर नकद इनाम से भी सम्मानित किया।
स्टेज सचिव की भूमिका सहायक निदेशक युवक सेवाएं विभाग जालंधर रवि दारा व दलविंदर दयालपुरी ने निभाई समागम में आए अन्य महानुभावों को बाबा निर्मल दास जी द्वारा सम्मानित किया गया। पंजाब के मशहूर कॉमेडियन दीपक राजा जी को समाज के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक दलविंदर दयालपुरी, गुरमीत मीत, शैली बी, गायिका रिहाना भट्टी, कुलविंदर किंदा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे व पूरे कार्यक्रम को "बाबा जौडे टीवी चैनल" के जसविंदर बल, महेंद्र पाल और उनकी टीम द्वारा लाइव कवर किया गया।

No comments