ममता सरकार से एक अहम सवाल पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन रेलनगरी में रहने वाले पत्रकार प्रह्लाद प्रसाद ने बंगाल की ममता सरकार से...
ममता सरकार से एक अहम सवाल पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन रेलनगरी में रहने वाले पत्रकार प्रह्लाद प्रसाद ने बंगाल की ममता सरकार से यह सवाल पूछा है कि
बंगाल में कब तक असुरक्षित रहेंगे हम पत्रकार। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ममता सरकार को कोई ना कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के पश्चिम बंगाल प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद ने कहा कि एक तरफ जहाँ हरियाणा में पत्रकारों को पेंशन के रूप में 15 हजार रुपये के साथ दस लाख तक का बीमा मुहैया करवा रही है तो दूसरी तरफ बिहार में पत्रकारों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह,शाल के साथ ग्यारह हजार रुपये और इक्कीस हजार का चेक प्रदान किया जा रहा है।मगर बंगाल में आये दिन हम पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।बंगाल में पत्रकारों की सुरक्षा उपर वाले के भरोसे चल रहा है।बंगाल प्रभारी ने कहा कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में एक साथ विधायिका,कार्यपालिका व न्यायपालिका का मार्गदर्शक रहे पत्रकारों को वेतन के नाम पर मात्र 12-15 सौ देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है जबकि हाउस के लिए समाचार संकलन की आपाधापी में ही ये रकम पेट्रोल के लिए खत्म हो जाता है। बंगाल प्रभारी ने कहा कि वो आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय समेत सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के माध्यम से सीएम ममता बनर्जी तक बात पहुंचाऊगा।
No comments