Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) इकाई पंजाब राज्य कार्यक्रम:प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) इकाई पंजाब स्थापना दिवस (13 मार्च 1927) एवं पंजाब प्...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) इकाई पंजाब स्थापना दिवस (13 मार्च 1927) एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस 16 मार्च 2025 रविवार को, समय प्रातः 10:00 बजे, स्थानः अम्बेडकर भवन, डाॅ. जालंधर में अंबेडकर मार्ग की योजना बनाई जा रही है। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी करेंगे, जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. एच. आर. गोयल (अध्यक्ष अखिल भारतीय समतान सैनिक दल और डॉ. सुरिंदर अजनात ( बौद्ध प्रमुख: अखिल भारतीय समतान सैनिक दल) विशेष अतिथि के रूप में। डॉ. जी.सी. कौल (सचिव अंबेडकर भवन ट्रस्ट) और श्री वरिंदर कुमार (कार्यकारी सदस्य केंद्र समिति) और प्रो. बलबीर (उपाध्यक्ष अंबेडकर मिशन सोसाइटी, पंजाब) सम्मेलन में वक्ता होंगे। इसके अलावा, माननीय एडवोकेट गौतम थापर सहायक ए. जी. पंजाब (पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय) एवं एल. आर. नायर ( आई.आर.एस) सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। सत्र के समापन के बाद महाबोधि महाविहार (बोधगया) की मुक्ति के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में अंबेडकर भवन जालंधर से डॉ. अंबेडकर चौक और वापस अंबेडकर भवन जालंधर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।

1 comment