Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ब्राग़ इलेवन देथवा ने "माटी सिंह कप 2025" में जीत का परचम लहराया।

  डी०पी० रावत। निरमण्ड, 2 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत अरसू के तहत नाल्टी खेल मैदान में ...

 


डी०पी० रावत।

निरमण्ड, 2 अप्रैल।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत अरसू के तहत नाल्टी खेल मैदान में "मधनापुरी युवक मण्डल अरसू" द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट "माटी सिंह कप 2025 सीज़न -3" में आयोजित की गई।

जिसमें लगभग आसपास के सभी क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमें बुशहर की टीमें भी शामिल थी। 

इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में महेंद्र सिंह (निखिल कम्युनिकेशन टिकरी कैंची) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपील की कि नौजवानों को नशे से दूर रहने चाहिए और ' नशा छोड़ो,खेल खेलो' का संदेश दिया।


इस मौके पर  मुख्यातिथि सहित महिला मंडल अरसू के समस्त पदाधिकारियों ने विजेता टीम ब्राग़ इलेवन देथवा 

 व उप विजेता टीमों को पुरस्कार दे कर बहुत बहुत बधाई दी। 

इस टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 2500/- रखी गई थी। विजेता टीम को 55,555/- व 27,777/- धनराशि दी गई।

 खेल कमेटी के प्रधान चांद राणा व युवक मंडल के प्रधान सुरेंद्र राज ने बताया कि अगली साल इस राशि को बढ़ाया जाएगा और सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समस्त युवक मंडल के सभी सदस्यों की तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।

 उन्होंने बताया कि अगले साल माटी सिंह कप 2026 सीजन 4 में कुछ खास प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।


No comments