Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सीमित प्रत्यक्ष भर्ती कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश की शिमला में आयोजित बैठक में हुआ कार्यकारिणी का विस्तार।

  शिमला,7 अप्रैल। डी०पी० रावत,ऑनलाइन डैस्क। सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक 6 अप्रैल ( Limited Direct Recru...

 


शिमला,7 अप्रैल।

डी०पी० रावत,ऑनलाइन डैस्क।

सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक 6 अप्रैल ( Limited Direct Recrutment Employee Association) मुख्य कार्यालय शिमला में की गई।जिसमें जे के शर्मा उपाध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया । 

राज्य प्रैस महासचिव आचार्य शशि शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक अध्यक्षता चेयरमैन एल० डी० चौहान द्वारा की गई। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों को सीमित सीधी भर्ती परीक्षा हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की 

और कहा की सरकार जल्द से जल्द 3 वर्ष से रुकी इस भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। जिससे सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भरा जा सके ताकि कार्यालयों के कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से किया जा सके।


अध्यक्ष सूरज शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा उपाध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि आप अपने संपर्क के सभी पात्र सभी कर्मचारियों को LDR संगठन में जोड़ने की कोशिश करें ।जिससे की संगठन को मजबूती मिल सके । 

महासचिव शशि शर्मा अन्य जानकारी देते हुए कहा कि संगठन द्वारा अन्य जिलों से आए कर्मचारियों को मनोनीत किया गया । जिसमें कि विशेष तौर पर 

सचिवालय से उपस्थित कुमारी वनिता व कुमारी डिंपल को LDR संगठन हिमाचल प्रदेश की उपाध्यक्ष्या के तौर पर मनोनीत किया गया है । बिलासपुर से रोहित कुमार को LDR संगठन हिमाचल प्रदेश सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया । 

जिला कांगड़ा के अध्यक्ष ओम प्रकाश व चेतन कुमार को सचिव चुना गया । हमीरपुर से श्री मदन कुमार को जिला अध्यक्ष की चुना गया । 


मंडी जिला से अनुपम ठाकुर को अध्यक्ष व ओम प्रकाश को जिला सचिव नियुक्त किया गया ।


एलडी चौहान एवं कार्यकारिणी ने इस विषय की ओर सरकार को कड़ा संज्ञान लेने के लिए कहा और अनुरोध किया है कि सरकार जल्द से जल्द इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करे।

No comments