निरमण्ड क्षेत्र की मिनी अभिनव इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टैस्ट चयनित।

 


डी०पी० रावत।

निरमण्ड,30 अप्रैल।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल निरमण्ड के तहत ज़िला मुख्य मार्ग 28 पर और श्री खण्ड महादेव की गोद में बसे एक छोटे से गांव में टिकरी में जन्मी मिनी अभिनव इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस चयनित होने जानकारी मिली है।

बतातें चलें कि इस बालिका के पिता गुरुदर्शन शर्मा,लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,चीफ ब्यूरो हिमाचल प्रदेश और गृहिणी सीमा शर्मा की बेटी है।

इनके चयन से क्षेत्र वासियों ने ख़ुशी की लहर है। इसके चयन से क्षेत्र की अन्य बालिकाओं को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu