पारो शैवलिनी की रिपोर्ट। चित्तरंजन : रेलनगरी में आज गुरूवार को मजदूर दिवस की धूम रही।एक तरफ जहां लेबर यूनियन की तरफ से महारैली निकाली गई;...
पारो शैवलिनी की रिपोर्ट।
चित्तरंजन : रेलनगरी में आज गुरूवार को मजदूर दिवस की धूम रही।एक तरफ जहां लेबर यूनियन की तरफ से महारैली निकाली गई; वहीं रेलवे एम्पलाइज यूनियन की तरफ से अमलादही बाजार स्थित कस्तूरबा गाँधी उच्च विद्यालय के पास हर साल की तरह इस साल भी मजदूर दिवस का पालन किया गया। शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित व ध्वजारोहण के साथ 1886 की क्रान्ति में शहीद हुए। सात श्रमिकों की याद में शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेता कामप्रदीप बनर्जी ने इसके इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 1886 के दिन शिकागो के हे-बाजार में श्रमिकों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से गोली दागी गई जिसमें सात श्रमिकों की जान चली गई। इस निर्मम हत्या के बाद जहाँ पूरे विश्व में काम कराने का समय आठ घंटे मुकर्रर की गई,वहीं पूरे विश्व में आज के दिन को मजदूर दिवस यानि मई दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा भी की गई।
सभा को संबोधित करते हुए स्वदेश चट्टर्जी,सुभाष,किशानु भट्टाचार्य आदि ने अपने संबोधन में चित्तरंजन रेल कारखाने की वर्तमान समस्याओ पर भी चर्चा की। तीन दिन पहले चित्तरंजन में सीसीएस लिमिटेड के मतदान के बाद परिणाम की घोषणा में लेबर यूनियन के रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने पर स्थानीय चिरेका श्रमिकों के सभी यूनियनो तथा श्रमिकों की खासकर वामपंथी विचारधारा के लोगों का शुक्रिया अदा किया गया।
दूसरी तरफ,प्रातः सात बजे लेबर यूनियन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने महारैली निकाल कर समस्त चित्तरंजन वासियों का शुक्रिया अदा किया गया।मौके पर लेबर यूनियन के अध्यक्ष आर एस चौहान,सचिव राजीव गुप्ता के साथ प्रवीर साहा,पार्थो दे के अलावा एकमात्र महिला कामरेड शांता के साथ कामरेड पारो शैवलिनी मौजूद रहे।
No comments