पारो शैवलिनी की रिपोर्ट।
चित्तरंजन : रेलनगरी के सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड के मिहिजाम में बुधवार की रात एक सीआईएस एफ के जवान की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई।आज तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।जानकारी अनुसार,पैंतालीस वर्षीय जवान सुनील कुमार पासवान मिहिजाम के बढ़ईपाडा में रहते थे। बोकारो के खुसरो में तैनात थे। घटना की रात सुनील अपने कुछ दोस्तों के साथ सरकारी शराब भट्टी के पास एक चिकन की दुकान से एक किलो चिकन खरीद कर एक सुनसान जगह पर पार्टी मना रहे थे। डोमदाहा व अम्बेडकर नगर के पास उसी जमीन पर सुनील पासवान की कनपट्टी पर गोली दागी गई जहाँ उन्होंने जमीन खरीद कर उसपर निर्माण कार्य शुरू कराया था।घटना बाद सुनील को वहीं छोड़ कर उसके सभी साथी निकल गए। घटना की सूचना पाकर झारखंड और बंगाल पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर मिहिजाम थाना के एएसआई विनय दुबे,एसीपी कुल्टी जावेद हसन व मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता समेत स्थानीय लोगों की भीड़ जमा थी।
0 Comments