'पश्चिम बंग हिंदी अकादमी' द्वारा हिंदी के प्रथम समाचारपत्र उदंत मार्तंड (प्रारंभ: 30 मई 1826) के 2026 में 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बंगाल में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कल (12 अप्रैल 2025) 'भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता' में 'हिंदी पत्रकारिता की विरासत और बंगाल' विषय पर 'राष्ट्रीय संगोष्ठी' आयोजित की गई थी।
उस संगोष्ठी में भाग लेते हुए।
कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए Pro .Sanjay Jaiswal को हार्दिक बधाई।
पश्चिम बंगाल से पारो शैवलिनी की रपट।
#उदंत_मार्तंड #हिंदी_पत्रकारिता_की_विरासत_और #बंगाल
0 Comments