Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शातिर दोस्तों के इरादों पर हरिद्वार पुलिस की चोट, सात दोपहिया व मोबाइल सहित नगदी बरामद।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : कप्तान हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की एक ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : कप्तान हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की एक और सफलता।

* पैसों की तंगी के चलते दोस्तों ने चुना था दोपहिया वाहन चुराकर उन्हे बेचने का धंधा।

* मौके के मुताबिक बनाते थे योजना, घर के छोटे-मोटे सामानों पर भी किया करते थे हाथ साफ।

* चैकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, खंडहर से अन्य वाहनों को भी किया रिकवर।
एस.एस.पी. हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के उर्जावान नेतृत्व में लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही हरिद्वार पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान के क्रम में एक और सफलता हासिल की।

दिनांक 15-04-25 को रोहालकी किशनपुर निवासी अलग-अलग पीड़ितों की मो0सा0, मोबाईल फोन, पर्स (नगदी) व डीएल तथा दिनांक 16-04-25 को बेगमपुर बहादराबाद निवासी व्यक्ति कि मो0सा0 चोरी होने के सम्बंध में मिले प्रार्थना पत्रों पर थाना बहादराबाद पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए।

लगातार हुई इन वारदातों का खुलासा करने के लिए जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न साक्ष्य एकत्रित कर तथा मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर पड़ताल शुरु की। दिनांक-16.04.25 को गठित टीम ने दौराने चैकिंग पथरी पावर हाउस के पास से 02 संदिग्ध क्रमशः आदित्य व मोन्टी को दबोचकर उनके पास से चुराया गया पर्स, नगदी, ड्राईविंग लाईसेन्स, वीवो मोबाईल फोन व मोटर साईकिल बरामद की।

बरामद पैसो व मोटर साईकिल के बारे में सख्ती से पूछने पर संदिग्धों ने बताया कि वह दोनो दोस्त है और आर्थिक तंगी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर बहादराबाद क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों व घर से सामान चोरी कर राहगिरों को बेच देते है। आरोपियों की निशांदेही पर पुराना पथरी पावर हाउस खण्डर से कुल 06 मोटर साईकिल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगों मे धारा-317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। विधिक कार्यवाही जारी है।

हरिद्वार पुलिस पकड़े गए आरोपित :-

1-आदित्य पुत्र सुनील निवासी-रोहाल्की थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र-18 वर्ष।

2- मोन्टी पुत्र मेहराज निवासी-रोहाल्की थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र-21 वर्ष।

No comments