(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
चित्तरंजन : रेलनगरी में कल मंगलवार को चिरेका सीसीएस लिमिटेड का चुनाव होना है। इस चुनाव को निष्पक्षता पूर्वक कराने के लिए चिरेका प्रशासन की तरफ से बेहतर इन्तजाम किया गया है। स्थानीय श्रीलता इन्स्टीट्यूट मैदान,ओवीसी मैदान समेत रेलनगरी के सभी आठ एरिया में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल सात हजार रेल श्रमिक इस चुनाव में मतदान करेंगे। सभी मतदान केंद्र को सील कर दिया गया है। सोमवार की शाम प्रत्याशियों ने अपने साथियों के साथ कैम्पेन करते हुए पर्चे बांटे।
सीसीएस लिमिटेड में पारदर्शिता,निष्पक्षता एवं कदाचारमुक्त सीसीएस के लिए वोट मांगे। इधर,चिरेका प्रशासन ने अपनी उत्कृष्ट तैयारी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्र को सील कर दिया है,जो मंगलवार की सुबह 6बजे खोल दिया जायेगा जहाँ शाम छः बजे तक मतदान संपन्न होगा।
0 Comments