चिरेका सीसीएस का चुनाव कल ,तैयारी जोरों पर ।

 (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)                         

  चित्तरंजन : रेलनगरी में बुधवार की सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक चिरेका सीसीएस लिमिटेड का चुनाव होना है। इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। श्रीलता इन्स्टीट्यूट मैदान,ओवीसी मैदान समेत रेलनगरी के सभी आठ एरिया में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।केन्द्रों  को सील कर दिया गया है,जो सुबह पांच बजे से खुल जायेगा।मतदान शाम के छः बजे तक जारी रहेगा। चिरेका प्रशासन की तरफ से इस चुनाव को निष्पक्षता पूर्वक कराने के लिए बेहतर इन्तजाम किया हुआ है। लगभग 7हजार रेलकर्मी इस चुनाव में मतदान करेंगे।      

Post a Comment

0 Comments

Close Menu