झारखंड से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
झारखंड राज्य किसान कौंसिल की आनलाइन बैठक कामरेड सुफल महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक के पूर्व पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए अठाइस नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।तदोपरान्त,शहीद शशोधर मुंडा की पत्नी कामरेड पार्वती देवी,कामरेड कोकिल सिंह मुंडा रांची जिला,प्रेम प्रसाद महतो पुलिस लाठीचार्ज में हत्या बोकारो समेत अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
निर्णय के मुताबिक,पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कल से एक मई तक जिला स्तर से गांव स्तर तक एकजुटता मार्च को सफल बनाने की अपील की गई। साथ ही युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की अपील भी की गई।कोटा पूरा कर इक्कतीस मई तक राज्य केन्द्र में जमा कर देने को कहा गया। ताकि दस जून तक स्क्रुटनी के साथ अखिल भारतीय केन्द्र को भेज दिया जाय।एक लाख से अधिक सदस्यों की संख्या पुरी किया जा सके।
0 Comments